जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा टोल कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भारतमाला टोल प्लाजा पर वर्दी में तैनात कॉन्स्टेबल द्वारा एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद जिले के एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सायला थाने में तैनात कॉन्स्टेबल घेवरचंद एक निजी कार से जोधपुर से सायला लौट रहा था। इस दौरान वह सांगाणा स्थित भारतमाला टोल प्लाजा से गुजर रहा था। वहां तैनात टोल कर्मचारियों ने नियमों के तहत उसकी निजी गाड़ी से टोल मांगा।
निजी वाहन से गुजर रहे कॉन्स्टेबल ने टोल मांगने पर मचाया हंगामा
इसी बात को लेकर कॉन्स्टेबल और टोल कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर कॉन्स्टेबल घेवरचंद अपनी कार से उतरा और टोल बूथ पर तैनात कर्मचारी को गल्ले से पकड़कर थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
हालांकि, टोल प्लाजा की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी लेकिन रविवार को जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, पुलिस विभाग में हलचल मच गई।
सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने तत्काल प्रभाव से कॉन्स्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
जयपुर पुलिस ने फर्जी OSD बनकर युवती से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा।
जयपुर में शिक्षक भर्ती घोटाला, पेपर लीक कर बने प्राध्यापक, चार गिरफ्तार