जैसलमेर जिले के पूनमनगर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में पहली कक्षा के छात्र की जान चली गई। सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार के अचानक गिर जाने से यह हादसा हुआ, जिससे गांव में मातम छा गया।
स्कूल की छुट्टी के वक्त गिरा गेट
घटना सोमवार दोपहर की है जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे बाहर निकल रहे थे। उसी समय स्कूल का जर्जर मुख्य गेट और उसके साथ लगे पत्थर अचानक भरभराकर गिर पड़े। इस हादसे में 9 वर्षीय छात्र अरबाज खान की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एक शिक्षक को सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहिर अस्पताल रेफर किया गया है।
नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
घटना के बाद गांव में गहरा आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीण और मृतक छात्र के परिजन शव को लेकर स्कूल गेट के सामने धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि स्कूल का गेट लंबे समय से खस्ताहाल था, इसके बावजूद विभाग ने इसकी मरम्मत नहीं करवाई, जो कि लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है।
हादसे की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही जैसलमेर के विधायक छोटू सिंह भाटी, तहसीलदार महावीर प्रसाद और एसडीएम सक्षम गोयल भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास किया।
प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
जयपुर: जयपुर के द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली सनसनी
अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास