जोधपुर एम्स के सामने बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ फिर से सख्त कदम उठाए। निगम की टीम ने एम्स के गेट नंबर 3 से 4 तक फैले अवैध कब्जों को हटाया, जिससे इलाके में यातायात सुगमता बनी। इसके साथ ही गेट नंबर 3 के सामने बासनी रोड पर भी फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर राहगीरों के लिए रास्ता साफ किया गया।
नगर निगम की इस कार्रवाई में विशेष रूप से दवा दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर बनाए गए कब्जों को हटाया गया। निगम की टीम ने बैनर, ठेले और अन्य सामान को जब्त किया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली।
हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों में विरोध की भी आवाज उठी है। उनका कहना है कि नगर निगम भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रहा है। कुछ ठेले और डेयरी बूथ संचालक निगम की टीम के आने से पहले ही अपने सामान को हटाकर छुप जाते हैं, और टीम के चले जाने के बाद फिर से कब्जा जमा लेते हैं। इस कारण कई जगहों पर अतिक्रमण जस का तस बना रहता है।
यह कार्रवाई जोधपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और एम्स के निदेशक के बीच हुई बैठक के बाद शुरू हुई। बैठक में तय हुआ कि एम्स के सामने अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। शनिवार को भी निगम की टीम ने इसी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी।
नगर निगम इंस्पेक्टर रजनीश पाराशर के नेतृत्व में चल रही इस मुहिम का मकसद स्थानीय लोगों की समस्या को दूर करना और यातायात बाधा को खत्म करना है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए और भी कड़े कदमों की जरूरत है।
जोधपुर न्यूज़: उम्मेद सागर बांध क्षेत्र में 150 से ज्यादा अतिक्रमण तोड़े