जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में 5 जुलाई को हुई ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। हत्या के आरोप में राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके नाबालिग साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि मृतक विजय कुमार पुत्र प्रभुराम जाट, जो राजगढ़ चूरू का निवासी था। जोधपुर स्थित जोशी पैकर्स एंड मूवर्स में कार्यरत था। वह 5 जुलाई को संगरिया पुलिया के पास आनंद नगर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर मृत पाया गया था। उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे।
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबीरों की मदद से राहुल सिंह और उसके नाबालिग दोस्त तक पहुंच बनाई। पूछताछ में आरोपियों ने शराब के नशे में विजय कुमार से लड़ाई की बात स्वीकार की।
आरोप है कि नशे की हालत में बाइक पर सवार राहुल और उसका साथी विजय कुमार पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए। पुलिस ने राहुल सिंह को बालोतरा के पारलू गांव का निवासी बताते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि नाबालिग साथी को निरुद्ध किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत
जोधपुर न्यूज: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, राशन और नकदी लेकर फरार हुए चोर