जोधपुर शहर के माता का थान थाना इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का खुलासा, जब घर के मुखिया ने दरवाजा टूटा देखा।
ताले तोड़कर ले उड़े सोना – चांदी
नवोड़ा बेरा मगरा पूंजला क्षेत्र निवासी श्रवण गहलोत ने पुलिस को बताया कि उनका दो मंजिला मकान है। 10 जुलाई की रात वे रोज़ की तरह घर का मुख्य दरवाज़ा बंद कर सो गए थे। अगली सुबह जब उठे तो देखा कि दरवाजे का हैंडल टूटा हुआ था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए मिले।
अलमारी की तलाशी लेने पर पता चला कि करीब 40 हजार रुपए नकद, 27 तोला सोने के गहने और करीब 3.4 किलो चांदी चोरी हो चुकी है। चोर घर से सोने की बोरिया, नेकलेस, लूंग, चैन, अंगूठियां, कंठी, टॉप्स, मंगलसूत्र, कंदोरा और चांदी की पायलें चुरा ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर श्रवण गहलोत ने माता का थान थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर में SDM थप्पड़कांड में नरेश मीणा को जमानत, जल्द रिहाई संभव
जयपुर में बॉयफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जयपुर में मोबाइल चोरी के बाद साइबर ठगी, खाते से उड़ाए 3.32 लाख रुपए