जोधपुर न्यूज़: राजीव गांधी कॉलोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ चांदी की सफाई के बहाने एक गरीब महिला को ठगी का शिकार बना लिया गया। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति चांदी की सफाई के बहाने महिला के पास पहुंचा और 25 तोला चांदी को एसिड जैसे लिक्विड में डाल दिया। जब चांदी दोबारा तोली गई तो केवल 10 तोला ही बची थी।
संदेह होने पर पीड़िता ने पास के सुनार से चांदी की जांच करवाई, जिसने पुष्टि की कि 15 तोला चांदी तेजाब में पिघला दी गई है। इस घटना की जानकारी जागरूक नागरिक हकीम खान मारवाड़ ने तुरंत देवनगर पुलिस थाने को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील:
देवनगर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी अनजान व्यक्ति अगर सोना या चांदी की सफाई के नाम पर घर आए, तो उसे मना करें और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
सावधान रहें – जागरूक बनें-
- चांदी या सोना साफ कराने से पहले उसकी जांच कराएं
- अनजान लोगों को घर में प्रवेश न दें
- किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें
जोधपुर न्यूज: मिट्टी से सना मिला पुलिसकर्मी, रास्ते में तोड़ा दम
जोधपुर न्यूज: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, राशन और नकदी लेकर फरार हुए चोर



 
                                    