जोधपुर न्यूज: शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती बिना किसी को बताए घर से निकल गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों की तलाश जारी
युवती के पिता ने महामंदिर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई। उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। लड़की के लापता होने से परिवार के लोग चिंतित हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल शोभाराम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवती के संभावित ठिकानों की पड़ताल की जा रही है।
कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार