जोधपुर के लूणी थानाधिकारी हनमंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 29 जून को चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक क्रेटा कार को संदेह के आधार पर जब्त कर थाने लाया गया। जांच के दौरान गाड़ी के नंबर श्यामलाल नामक व्यक्ति से जुड़े मिले, लेकिन इंजन और चैचिस नंबर में गड़बड़ी पाई गई।
हुंडई कंपनी से किया गया इंजन और चैचिस नंबर का सत्यापन-
गाड़ी के इंजन और चैचिस नंबर जब हुंडई कंपनी से सत्यापित कराए गए, तो वह कंपनी के रिकॉर्ड में पंजीकृत नहीं मिले। बाद में KDS सिस्टम से असली इंजन नंबर की जानकारी निकाली गई, जिससे गाड़ी की असली पहचान सामने आई।
दिल्ली से चोरी हुई थी क्रेटा, फर्जी RC अरुणाचल प्रदेश से जारी-
सत्यापन में यह पता चला कि यह कार अशोक कुमार बघेल निवासी शास्त्री नगर, दिल्ली की है, जिसकी चोरी की रिपोर्ट 17 जून 2023 को सराय रोहिला थाने में दर्ज थी। इस कार के इंजन और चैचिस नंबर बदलकर, फर्जी दस्तावेज अरुणाचल प्रदेश के आरटीओ से जारी कराए गए थे।
फर्जी दस्तावेजों के जरिए बना रहे थे कानूनी वाहन, बड़ा गिरोह सक्रिय-
गिरफ्तार आरोपी श्यामलाल ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर वाहन को अपने नाम पर रजिस्टर्ड कराया। पुलिस को संदेह है कि आरोपी इसी तरह की कई और गाड़ियों में फर्जीवाड़ा कर चुका है। मामले में एक बड़े वाहन चोर गिरोह की संलिप्तता की आशंका है।
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है-
1. श्यामलाल पुत्र भियाराम विश्नोई निवासी विनायकपुर, जोधपुर
2. प्रेम निवासी भाकरी वाला, जिला पाली
3. कंवराराम पुत्र पोकरण विश्नोई निवासी खेजड़ली कला, जोधपुर
जल्द हो सकता है बड़े नेटवर्क का खुलासा-
पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों के बाद अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। अरुणाचल प्रदेश आरटीओ से हुई मिलीभगत की जांच भी शुरू कर दी गई है।
जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत
जोधपुर न्यूज: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, राशन और नकदी लेकर फरार हुए चोर