जोधपुर में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) ने अप्रैल से जून 2025 के बीच बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 580 मामलों में ₹1.51 करोड़ से अधिक की राशि वसूली है। इस कार्रवाई के तहत जोधपुर ग्रामीण सर्कल में सबसे अधिक 142 प्रकरणों में 53.90 लाख रुपये वसूल कर रिकॉर्ड बनाया गया।
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने मंगलवार को सतर्कता अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि बिजली चोरी न केवल आर्थिक नुकसान है, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ अन्याय भी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए और सभी स्तरों पर जिम्मेदारी तय की जाए।
निष्पक्ष जांच और पारदर्शिता पर जोर-
डॉ. भंवरलाल ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उपभोक्ताओं की बात सुनी जाए और सभी तथ्यों के आधार पर निर्णय लिए जाएं, ताकि कोई निर्दोष परेशान न हो और दोषियों को बख्शा न जाए। उन्होंने यह भी दोहराया कि डिस्कॉम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष ऊर्जा सेवा देना है।
जिलेवार कार्रवाई का ब्योरा-
1.जोधपुर ग्रामीण: 142 प्रकरण, ₹53.90 लाख की वसूली
2.बीकानेर ग्रामीण: 133 प्रकरण, ₹21.81 लाख की वसूली
3.बीकानेर सिटी: 71 प्रकरण, ₹22.31 लाख की वसूली
4.अन्य जिले: पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर और चूरू में भी सघन अभियान
डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि अभियान को आने वाले महीनों में और तेज किया जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बिजली चोरी की सूचना बेझिझक दें।जिससे पारदर्शी और न्यायसंगत व्यवस्था कायम हो सके।
लापरवाही पर कार्रवाई: एक निलंबित, एक को चार्जशीट-
समीक्षा बैठक के दौरान सतर्कता में लापरवाही बरतने पर सिरोही के सहायक अभियंता (सतर्कता) अरुण कुमार बोडाना को निलंबित कर दिया गया। जबकि फलोदी के सहायक अभियंता (सतर्कता) गोपालराम सारण को चार्जशीट जारी की गई।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद-
समीक्षा बैठक में वीके छंगाणी (निदेशक तकनीकी), नरेंद्र चौधरी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता), नींबा राम जाणी (अधीक्षण अभियंता सतर्कता), संध्या लोहिया (वरिष्ठ लेखाधिकारी सतर्कता), मदनलाल रॉयल और अली मुहम्मद (उप अधीक्षक पुलिस सतर्कता) समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
डॉ. भंवरलाल ने अंत में सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा जताई कि वे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करें और किसी भी स्थिति में बिजली चोरों के खिलाफ ढिलाई न बरती जाए।
राजस्थान न्यूज: प्राइवेट मीटर लगाकर कर्मचारी बिजली विभाग को लगा रहा था चूना
जोधपुर न्यूज: प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी, राशन और नकदी लेकर फरार हुए चोर