जोधपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने करीब दो साल पुराने नकल प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम उर्फ भोमाराम पुत्र जोराराम, निवासी खीचड़ों की ढाणी, जिला फलोदी को पकड़ा गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह आरोपी खुद RAS परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि 1 सितंबर 2023 को प्रतापनगर स्थित महिला पीजी कॉलेज में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की बीए प्रथम वर्ष की वर्कशीट परीक्षा के दौरान डमी अभ्यर्थी पकड़ी गई थी। जांच में पता चला कि असली अभ्यर्थी निरमा पुत्री जगदीश मटोल चक (फलोदी) की जगह रामा पत्नी शंकरलाल निवासी खिलेरियों की ढाणी (फलोदी) परीक्षा देने आई थी।
उसने शंकरलाल के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर निरमा की पहचान में प्रवेश लिया था। कॉलेज प्रशासन ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान यह धोखाधड़ी उजागर हुई। मामले में पहले ही डमी अभ्यर्थी रामा और मूल अभ्यर्थी निरमा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने छानबीन के बाद अब इस पूरे षड्यंत्र के मास्टरमाइंड ओमप्रकाश को पकड़ा है। जिसने दोनों को नकल में मदद की और योजना बनाई।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कितने और मामलों में शामिल रहा है और उसके साथ जुड़े अन्य लोगों की भूमिका क्या रही है।
राजस्थान न्यूज़: RAS प्री-2024 परीक्षा में पहले से खुला मिला पेपर का लिफाफा
राजस्थान न्यूज: RAS-2018 में पदमा चौधरी की मेरिट रैंक 24 से घटाकर 39-A