Thursday, July 24, 2025
Homeराजस्थानजोधपुर में मोबाइल स्नैचिंग का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में मोबाइल स्नैचिंग का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीनने की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की बाइक भी बरामद की है।

थाना प्रभारी ईश्वर चंद्र ने बताया कि सोमवार को माखन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी जोधपुर ने रिपोर्ट दी थी कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह बाल कटवाकर खेमे की कुएं से सेक्टर-23 लौट रहा था। इसी दौरान अशोक उद्यान के सामने सड़क पर दो युवकों ने पीछे से बाइक पर आकर उसका मोबाइल छीन लिया और संकरी गलियों में फरार हो गए।

शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई, जिसमें वारदात की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने महादेव नगर निवासी मुकेश पुत्र दयाराम और गली नंबर 8 चौपासनी निवासी रुपाराम पुत्र केसाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पूर्व में नकबजनी, चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।

वे नशा करने के बाद शहर की सुनसान जगहों पर घूमते हैं और मौका मिलते ही राह चलते लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं।आरोपी सुनसान इलाकों में वारदात को अंजाम देकर संकरी गलियों से निकल भागते हैं। पकड़े जाने पर उन्होंने कबूला कि वे नशे की लत और मौजमस्ती के लिए चोरी व स्नैचिंग करते हैं।

थाना पुलिस ने एक और वारदात को किया बेनकाब इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल स्नैचिंग की वारदात सुलझाई बल्कि एक चोरी की बाइक भी जब्त कर अन्य आपराधिक मामलों की कड़ियों को जोड़ने में सफलता पाई है। फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।

जोधपुर न्यूज: नींद में गाड़ी चलाना पड़ा भारी, हाईवे पर हादसे में दो की मौत

जोधपुर न्यूज: डंपर से कुचलकर कांस्टेबल की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!