जोधपुर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया है। दोनों ही मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पहली कार्रवाई ओसियां थाना क्षेत्र में की गई, जहां टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर धुंधाडिया गांव निवासी जगमाल सिंह को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब 133.577 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी से तस्करी से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
दूसरी कार्रवाई बालेसर थाना क्षेत्र में की गई, जहां गाजनावास निवासी गोकुलराम को पकड़ा गया। उसके पास से 21.125 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया और किसे सप्लाई किया जाना था। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे सप्लाई नेटवर्क का खुलासा कर लिया जाएगा।
जोधपुर में डोडा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 331 किलो माल जब्त, एक गिरफ्तार


