जोधपुर: साध्वी प्रेम बाईसा का वीडियो वायरल करने के मामले में बोरानाडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जोगेंद्र उर्फ जोगाराम पुत्र मगाराम सियाग को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी साईयों का तला, बाटाडू, थाना नागाणा, जिला बाड़मेर से की गई।
थानाधिकारी शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जोगेंद्र, उसकी पत्नी कृष्णा, और एक अन्य व्यक्ति रमेश के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि यह मामला उस समय तूल पकड़ा जब 14 जुलाई को साध्वी प्रेम बाईसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वे अपने पिता से गले मिलती नजर आ रही थीं। प्रेम बाईसा ने बताया था कि यह वीडियो उस समय का है जब वे अपने पिता से काफी समय बाद मिली थीं और कमरे में उनका स्टाफ भी मौजूद था।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह वीडियो ब्लैकमेलिंग की नीयत से चुपचाप रिकॉर्ड किया गया और बाद में एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो के साथ अभद्र टिप्पणियां की गईं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
प्रेम बाईसा ने आरोप लगाया कि वीडियो को गलत तरीके से पेश कर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रची गई और आरोपियों द्वारा 20 लाख रुपए की मांग की गई।
अब पुलिस ने मुख्य आरोपी जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसकी पत्नी कृष्णा और रमेश की गिरफ्तारी अभी लंबित है।
प्रेम बाईसा बोलीं- मेरे पिता मुझे सबके सामने गले लगाते हैं, वायरल वीडियो का सच।
Viral video पर साध्वी प्रेम बाईसा बोलीं – वीडियो एडिटेड, आरोपी ने पहले भी ₹20 लाख रुपए मांगे