जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पहचान ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। उदयमंदिर हरिजन बस्ती का हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ मोंटू कंडारा अदालत के माध्यम से एक युवती पर ब्लैकमेल कर पन्द्रह लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाते हुए पुलिस मामला दर्ज करा चुका है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, रिश्तों में आई दरार
इस्तगासे में कंडारा ने बताया कि उसकी फेसबुक पर युवती से दोस्ती हुई, बातचीत फोन पर बढ़ी और मुलाकातें आम हो गईं। तब युवती ने एक लाख रुपये मांगे। जब आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने टालमटोल किया और उलटे लिव-इन साथ रहने का दबाव बनाने लगी।
मोबाइल और नकद लेन-देन का दावा
असहमति पर संबंध बिगड़े। कंडारा का दावा है कि उसने युवती को दो स्मार्टफोन समेत कई बार नकद दी। युवती ने चौहाबो थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया, जो बाद में हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में खारिज कर दिया।
अब हिस्ट्रीशीटर का आरोप है कि बयान बदलवाने के बदले युवती ने उससे अतिरिक्त सात लाख रुपये भी ले लिए, जिससे कुल वसूली पन्द्रह लाख पहुंची। अदालत के आदेश पर नागौरी गेट पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू की है।
जांच अधिकारी पीड़ित तथा युवती, दोनों के वित्तीय लेन-देन और व्हाट्सएप चैट खंगाल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के इलेक्ट्रॉनिक और ठोस साक्ष्य जुटाकर जल्दी ही बयान लिए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर युवती को नोटिस भेजा जाएगा।
अजमेर में युवती को ब्लैकमेल कर मांगे 21,500, मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई ठगी
जयपुर में। SI भर्ती-2021 मामले में कोर्ट सख्त, आयोग पर उठे सवाल, अगली सुनवाई 17 जुलाई को