झुंझुनूं न्यूज: नारी गांव की पहाड़ी में सालों से चल रहे अवैध खनन का खामियाजा आखिरकार सामने आ गया। बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे पहाड़ का एक बड़ा टुकड़ा भरभराकर गिर गया। तेज धमाके के साथ धूल का गुबार उठा और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के चलते कमजोर हो चुकी चट्टानें धंस गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पहाड़ी से मात्र 250 फीट की दूरी पर एक सरकारी स्कूल है जहां घटना के वक्त बच्चे और शिक्षक मौजूद थे। धमाके की आवाज से स्कूल में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 12 वर्षों से रात के समय चोरी-छिपे अवैध खनन हो रहा है जिससे पहाड़ी में दरारें आ चुकी थीं। लोगों का कहना है कि इस कारण वे रात में ठीक से सो भी नहीं पाते। घटना के बाद कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें पहाड़ कुछ ही सेकंड में गिरता दिखाई दे रहा है।
सूचना मिलते ही तहसीलदार कमलदीप पूनिया, पटवारी तमन्ना और जिला परिषद सदस्य नरेंद्र मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध खनन पर तत्काल रोक और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अगर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
जयपुर न्यूज: शादी का लड्डू नहीं, पहले सरकारी नौकरी जरूरी; आलोक राज का बयान वायरल
जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा
जयपुर: युवक रास्ते से उठा ले गया, नाबालिग से जबरन संबंध बनाए