झुंझुनूं में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सैलून संचालक और पूर्व नर्सिंग कॉलेज संचालक यूनुस खां (49) ने मानसिक दबाव और लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने अंगासर रोड ब्रिज के पास सड़क पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या की।
सड़क पर काटी नस, मौके पर ही हुई मौत
पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान यूनुस खां के रूप में की। उनकी जेब से 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने पांच लोगों एक युवती, उसकी मां, भाई और दो पुलिसकर्मियों को मौत का जिम्मेदार बताया।
सुसाइड नोट में यूनुस ने लिखा कि उस युवती ने झूठा दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया और उसे 15 लाख रुपए न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। यूनुस ने कहा कि उसने मां-बेटी के सामने हाथ जोड़े, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। वह अपनी पत्नी और बच्चों का सामना नहीं कर पा रहा था।
SHO मांगीलाल के अनुसार, मृतक के बेटे नूरा अली की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यूनुस ने अपने पुराने बिजनेस पार्टनर अजय भालोठिया पर भी धोखाधड़ी और झूठे मुकदमे दर्ज कराने के गंभीर आरोप लगाए।
सुसाइड नोट में यूनुस ने लिखा—“मेरी लाश को सैलून के सामने से ले जाना, मुझ मरे हुए को सुकून मिल जाएगा।”
कोटा न्यूज: संगीतमय सुंदरकांड के साथ विरोध, पांचवें दिन भी न्यायिक कार्य ठप
कोटा में छात्र की हार्ट अटैक से मौत, ढाई साल से चल रहा था इलाज
कोटा में महिला की अचानक मौत, रात को हुई थी उल्टियां और पेट दर्द