झुंझुनू न्यूज़: हरियाली तीज के पावन अवसर पर झुंझुनूं में पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से भव्य आयोजन हुआ। इस बार राजस्थान सरकार के “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान – हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम)” को तीज से जोड़ते हुए एक सुंदर पहल की गई, जिसमें परंपरा और प्रकृति का संतुलन साफ नजर आया।
रैली में दिखा परंपरा और पर्यावरण का सुंदर मेल
जिला मुख्यालय पर आयोजित रंगारंग रैली में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला प्रमुख हर्षणी कुलहरी, विधायक राजेंद्र भाम्बू सहित कई जनप्रतिनिधि ऊंटगाड़ियों पर सवार होकर पहुंचे। रैली शहीद स्मारक से शुरू होकर परमवीर चक्र विजेता शहीद पीरू सिंह स्कूल तक निकाली गई।
कन्या वाटिका में बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण
इसमें ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक गीतों, महिलाओं की झांकियों और लोक कला का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रभारी मंत्री गहलोत ने पेड़ लगाने को परंपरा के साथ कर्तव्य बताया और “एक पेड़ मां के नाम” को भावनात्मक पहल बताया।
सचिव समित शर्मा ने बताया कि हर विभाग को वृक्षारोपण के लक्ष्य दिए गए हैं और उसकी निगरानी की जा रही है।
शहर के स्कूलों, आंगनबाड़ियों और पंचायतों में बच्चों व महिलाओं ने पौधारोपण कर उन्हें नाम दिए। “कन्या वाटिका” में बालिकाओं के नाम पर पौधे लगाए गए। नगर परिषद ने डेयरी परिसर में वन वाटिका विकसित की, जो आमजन के लिए खुली रहेगी।
महिलाओं और बच्चों ने वृक्षारोपण के साथ रंगोली, निबंध और नुक्कड़ नाटकों से पर्यावरण का संदेश दिया। कार्यक्रम ने सिद्ध किया कि परंपरा और पर्यावरण एक साथ आगे बढ़ सकते हैं।
जोधपुर में कर्ज से परेशान व्यापारी ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या
सीकर में गांजे की खेती का खुलासा, खेत में पेड़ों की आड़ में लगे थे 802 पौधे
जयपुर में युवक ने की आत्महत्या, ब्लेड से नस काटकर मारी छलांग