डीग में पहाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घाटमिका के जंगल में छिपकर साइबर ठगी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 5 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। मोबाइल की जांच में 18 लाख रुपये के संदिग्ध ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई-
12 जुलाई की देर शाम थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम को साइबर ठगों की सूचना मिली थी। बताया गया कि घाटमिका के जंगल में कुछ युवक एकांत में बैठकर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
ठगी का अनोखा तरीका: पुराने नोट और फर्जी टेक्स्ट मैसेज-
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पुराने सिक्के और नोट महंगे दामों पर खरीदने का झांसा देकर, और फर्जी बैंक ट्रांजैक्शन के मैसेज भेजकर लोगों से ठगी करते थे।
ट्रांजैक्शन से खुली पोल-
जांच में आरोपियों के मोबाइल से 18 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन सामने आए हैं।जिससे ठगी के बड़े नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है।
फर्जी सिम और चोरी के मोबाइल की भी जांच-
पुलिस अब आरोपियों से यह जानकारी जुटा रही है कि फर्जी सिम और चोरी के मोबाइल उन्हें कौन मुहैया कराता था। इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसकी गहराई से जांच की जा रही है।
आरोपियों के नाम-
1. निसार निवासी झंड़ीपुर, थाना पहाड़ी
2. इस्ताक निवासी झंड़ीपुर, थाना पहाड़ी
3. हसीन निवासी घाटमिका, थाना पहाड़ी
पुलिस अब इस पूरे साइबर ठगी नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
भरतपुर के खोह में साइबर ठगी, मोबाइल-सिम-बाइक के साथ चार गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: बैंक मैनेजर से साइबर ठगों ने उड़ाए 28 लाख रुपए