दौसा न्यूज: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। मानपुर थाना क्षेत्र में संवास पुलिया के पास कंटेनर और रसायन से भरे टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद टैंकर से ज्वलनशील केमिकल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में ड्राइवर-खलासी घायल
तेज रफ्तार में चल रहे कंटेनर और टैंकर की आमने-सामने टक्कर के बाद टैंकर चालक और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
रिसाव के चलते हाईवे से ट्रैफिक डायवर्ट
हादसे के बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई। टैंकर से रसायन का रिसाव होते ही वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए मानपुर और सिकंदरा चौराहों से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया।
डिप्टी एसपी दीपक मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस बुलाई गई। केमिकल को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी बुलाकर रिसाव रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जयपुर जंक्शन के पास धंसने लगी जमीन, अब तक 3 गहरे गड्ढे
बीकानेर न्यूज: सौर ऊर्जा के केबल और ट्रकों की बैटरीया चोरी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा; दो नर्सिंग छात्र और एक राहगीर की मौत