नागौर जिले के खारी करमसोत गांव निवासी एक युवक को जोधपुर एम्स में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट और एक्सरे मशीन में तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान धनराज पुत्र चम्पालाल गौड़ के रूप में हुई है। घटना के बाद डॉक्टर की शिकायत पर बासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
दरअसल, घटना 16 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे की है। एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर कार्यरत डॉ. निखिल ने रिपोर्ट में बताया कि वह पीजी हॉस्टल में रहते हैं और घटना के समय एक्सरे रूम में तैनात थे। उसी दौरान नागौर निवासी धनराज वहां पहुंचा और एक्सरे जल्द करने का दबाव बनाने लगा। जब डॉक्टर ने प्रक्रिया अनुसार काम करने की बात कही तो वह भड़क गया।
आरोप है कि युवक ने डॉ. निखिल और उनके साथ मौजूद डॉ. लवप्रीत से अभद्र भाषा में बातचीत की और मारपीट पर उतर आया। साथ ही एक्सरे मशीन में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। विवाद बढ़ने पर मौके पर मौजूद गार्ड ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
पुलिस ने की त्वरित गिरफ्तारी – डॉक्टर की शिकायत पर बासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में आरोप पुष्ट होने पर पुलिस ने नागौर जिले के पांचुड़ी क्षेत्र के खारी करमसोत गांव निवासी धनराज को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नागौर: गच्छीपुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला; कई ट्रेनों के मार्ग बदले
नागौर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयां: अवैध बजरी जब्त, फरार इनामी ड्रग तस्कर गिरफ्तार
नागौर में बीएसएनएल सेवा सुधार पर मंथन, सांसद बेनीवाल बोले– 5G की दौड़ में पीछे न रहे सरकारी नेटवर्क