नागौर न्यूज: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में बीकानेर से मेड़ता रोड तक रेलवे ट्रैक को डबल करने की योजना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ट्रैक के दोहरीकरण से ट्रेनों की गति बढ़ेगी और प्रतीक्षा में खड़ी ट्रेनों की समस्या से राहत मिलेगी।
यह रूट उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ट्रैक डबलिंग के लिए 1638 करोड़ की योजना तैयार
रेलवे प्रशासन ने बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड के 172 किलोमीटर लंबे सेक्शन में ट्रैक दोहरीकरण के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया है। यह ट्रैक नागौर जिले से होकर गुजरता है जिसे राजस्थान का भौगोलिक केंद्र माना जाता है।
डबल ट्रैक बनने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन अधिक तेज और निर्बाध हो जाएगा। रेलवे द्वारा 1638 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है।
बीकानेर-मेड़ता रेलखंड को मिलेगा नया ट्रैक
इसमें ट्रैक के समानांतर दूसरा ट्रैक बिछाने, भूमि अधिग्रहण, स्टेशन सुविधाओं के विस्तार और विद्युतिकरण को शामिल किया गया है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद रिपोर्ट को रेलवे मंत्रालय को भेजा जाएगा, जहाँ से वित्तीय मंजूरी प्राप्त होने की संभावना है।
अधिकारियों का मानना है कि वर्ष 2026 के आम बजट में इस परियोजना को स्वीकृति मिल सकती है।
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही बजटीय मंजूरी मिलेगी, दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य एक साथ शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना से बीकानेर-मेड़ता रोड रूट पर सभी स्टेशनों पर नई सुविधाएं, जैसे ऊपरी पैदल पुल और प्लेटफॉर्म सुधार, भी शामिल होंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी।
जयपुर न्यूज: शादी का लड्डू नहीं, पहले सरकारी नौकरी जरूरी; आलोक राज का बयान वायरल
जयपुर न्यूज: कला-संस्कृति से जुड़ा फिल्मी शूट; अनन्या पहुंचीं मंदिर, कार्तिक ने सीएम से की चर्चा
जयपुर: युवक रास्ते से उठा ले गया, नाबालिग से जबरन संबंध बनाए