नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (आई.पी.एस.) के निर्देशन में नागौर जिले की पुलिस टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है।
जहां एक ओर पादूकलां थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया गया, वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 12 माह से फरार 2,000 रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर कानून का पालन कराने का संदेश दिया है।
अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर जब्त
17 जुलाई 2025 को पुलिस थाना पादूकलां की टीम ने ग्राम रियांबड़ी की पहाड़ियों के पीछे से अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त किया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब सुखराम ए.एस.आई. एक अन्य मामले की तहकीकात में टीम के साथ रियांबड़ी पहुंचे थे। मौके पर ट्रैक्टर चालक शिम्भुसिंह पुत्र सायर सिंह राजपूत (उम्र 40 वर्ष, निवासी रियांबड़ी, थाना पादूकलां) बजरी से भरी ट्रॉली के साथ मौजूद मिला।
जब चालक से बजरी के ईरवन्ना/परमिट एवं ट्रैक्टर से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रैक्टर मेसी फर्ग्यूसन 241 DI (इंजन नं. S325-1N34710, चौसिस नं. MEA8D061EP1423652) को मौके पर डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया और खनिज विभाग गोटन की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस पुलिस कार्रवाई में टीम के सदस्य भारमल चौधरी, सुखराम, सवाईसिंह, संतोष शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया।

12 माह से फरार एनडीपीएस आरोपी गिरफ्तार
थाना कोतवाली नागौर की पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में करीबन 12 माह से फरार प्रतापसिंह पुत्र चिमनसिंह राजपूत निवासी चावण्डिया, थाना पांचौडी को 17 जुलाई 2025 को सरहद माण्डेलिया से गिरफ्तार किया।
इस प्रकरण की शुरुआत 23 जुलाई 2024 को हुई थी, जब पुलिस उप निरीक्षक अमरचंद द्वारा गश्त के दौरान महावीर गौशाला, नागौर के पास से अफीम बेचने की फिराक में घूम रहे जयसिंह व रविन्द्रसिंह को पकड़ा गया।
तलाशी में जयसिंह के कब्जे से 650 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने यह अफीम प्रतापसिंह से खरीदने की बात कबूली थी, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। प्रतापसिंह पर ₹2,000 का इनाम भी घोषित था।
इस पुलिस कार्रवाई में टीम के सदस्य वेदपाल शिवराण, महावीर, रामदर्शन, रामअवतार, धर्मपाल शामिल रहे। विशेष रूप से कांस्टेबल रामदर्शन का योगदान उल्लेखनीय रहा।
नागौर में बीएसएनएल सेवा सुधार पर मंथन, सांसद बेनीवाल बोले– 5G की दौड़ में पीछे न रहे सरकारी नेटवर्क
नागौर की सड़कों पर जनसैलाब, रालोपा की रैली में बेनीवाल ने प्रशासन और भाजपा पर बोला तीखा हमला
नागौर में जन आक्रोश रैली शुरू, हनुमान बेनीवाल के पहुंचने से पहले उमड़ी भीड़