नागौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक पर सवार एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रियांबड़ी इलाके में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बजरी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
यह हादसा रियांबड़ी क्षेत्र में बढ़ायली और भैंसड़ा कलां गांव के बीच हुआ। बाइक पर सवार दंपति भंवर सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा कंवर कहीं जा रहे थे कि सामने से आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पादूकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के गांवों बढ़ायली और भैंसड़ा कलां से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की गिरफ्तारी और बजरी खनन पर सख्ती की मांग करने लगे।
पुलिस कार्रवाई – मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। ग्रामीणों ने खनन से जुड़े वाहनों की बेलगाम रफ्तार और लापरवाहियों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया है ताकि हालात नियंत्रण में बने रहें।
घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि…
नागौर जिले के बडायली गांव में भैंसड़ा कला निवासी बाइक सवार दंपति भंवर सिंह रावणा राजपूत व उनकी पत्नी पुष्पा कंवर का बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना में देहांत हो जाना अत्यंत दुःखद है, प्रदेश की सड़को पर बजरी माफियाओं के तांडव से जनता त्रस्त है, कल देर रात इसी क्षेत्र में जन आक्रोश रैली के बाद अवैध बजरी खनन के परिवहन के साथ कई मुद्दों पर प्रशासन के साथ वार्ता हुई और सात – आठ घंटे बाद ही उसी क्षेत्र में ऐसी घटना हो जाना पुलिस तंत्र में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रमाण है, आज इस घटना में दो निर्दोष लोगों की मृत्यु हो जाना नागौर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर आंदोलित है, मैने घटना संज्ञान में आने के बाद राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों तथा जिला कलक्टर नागौर से दूरभाष पर वार्ता करके आरोपियों की गिरफ्तारी करने व दिवंगत जनों के परिजनों को आर्थिक पैकेज देने को कहा है |
नागौर: एडवोकेट प्रजापत को जान से मारने की धमकी का मामला गर्माया
नागौर में 500 करोड़ रुपए की सरकारी ज़मीन पर कब्जे की कोशिश
महिला को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना पर बोले बेनीवाल – नागौर SP की लचर कार्यशैली
[…] नागौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की ट… […]