नागौर के जसनगर क्षेत्र में लूणी नदी के तेज बहाव ने बुधवार को बड़ा हादसा टाल दिया। रपट पार करते समय एक युवक और एक दंपती नदी की धार में बह गए, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता ने तीनों की जान बचा ली। घटना जसनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह और दोपहर की है।
पुलिस चौकी प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि लूणी नदी में लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है। प्रशासन ने एहतियातन रविवार को जसनगर रपट से गुजर रहे नेशनल हाईवे-458 को बंद कर दिया था।
मंगलवार को बहाव धीमा होने पर भारी वाहनों के लिए मार्ग खोला गया, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों को रपट पार करने से मना किया गया था। इसके बावजूद बाइक सवार नियमों को नजरअंदाज कर नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं।
बुधवार सुबह जसनगर का एक युवक आनंदपुर कालू की ओर जा रहा था। वह रपट पार करते समय बाइक समेत तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए रस्सियों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी बाइक भी बाहर लाई गई।
घटना के एक घंटे बाद रोहिसा निवासी एक दंपती भी रपट पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद पहुंचाई और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि लूणी नदी की रपट पर सुरक्षा जाप्ता तैनात किया गया है, फिर भी दोपहिया वाहन चालक लापरवाही दिखा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपनी जान जोखिम में डालने से बचें और रपट पर जाने से परहेज करें।
प्रशासन ने लोगों से लूणी नदी की रपट पर बाइक ले जाने से साफ मना किया है। ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
नागौर न्यूज: 1638 करोड़ की परियोजना, बीकानेर-मेड़ता रोड सेक्शन को नई पहचान
नागौर न्यूज: चेक बाउंस मामले में आरोपी को 6 महीने की सजा, 1.80 लाख का जुर्माना