पाली न्यूज: जिले के रानी थाना क्षेत्र के वरकाणा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। प्रेम संबंधों में उलझे युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया है।
गली में बुलाकर दी जहरीली चीज, रास्ते में तोड़ा दम
रानी थाना प्रभारी पन्नाराम प्रजापत ने बताया कि देर रात रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सूचना मिली कि वरकाणा गांव की युवती सुगना को जहर खाने के बाद मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवती और गांव के ही युवक नरेंद्र के बीच प्रेम संबंध थे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि नरेंद्र ने सुगना को घर के पास बुलाया और उसे जहरीला पदार्थ खाने को मजबूर किया। खुद नरेंद्र ने भी उसी समय जहर खा लिया। जहर के प्रभाव से सुगना को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उसे परिजन रात अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
युवती के शव को रानी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। वहीं गंभीर हालत में नरेंद्र को पहले पाली और फिर जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसका बयान लिया जाएगा।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सुगना पहले से विवाहित थी और अपने पति से अलग होकर मायके में रह रही थी। दोनों के घर आमने-सामने हैं और काफी समय से उनके बीच नजदीकियां थीं।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है
जयपुर को बच्चों के लिए मिला पहला डेडिकेटेड हार्ट सर्जरी सेंटर
जयपुर के वीवीआईपी इलाके में लूट, रिटायर्ड महिला कर्मचारी को बनाया निशाना
जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर महिला से रेप, ब्लैकमेल और लाखों की ठगी