Viral video पर लगातार लोगों की अभद्र टिप्पणियां आ रही हैं, वहीं, प्रेम बाईसा मीडिया के माध्यम से अपनी बात भी रख रही हैं। अभी उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके पिता उन्हें सबके सामने भी गले लगाते हैं, अगर वह अपनी बेटी को उदास देखते हैं।
प्रेम बाईसा ने कहा कि उनकी मां का जब वह छोटी थीं तभी देहांत हो गया था, लालन-पालन पिता ने ही किया। अगर गलती करती हैं तो पिता डांट भी देते हैं, अगर रोती हुई भी दिखें तो गले लगा लेते हैं।
वायरल सीसीटीवी वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि उस दिन मैं अपने पिता से काफी लंबे समय बाद मिली थी, उस कमरे में मेरा स्टाफ भी था। और जो औरत दिख रही है, उनके बारे में कहा कि आस-पड़ोस की स्त्रियां मुझसे मिलने आ जाया करती हैं।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो स्टाफ के सदस्य भी सामने आकर सच्चाई बताएंगे। उनके पास कोई वीडियो नहीं है, आरोपी ने ही वीडियो बनाया और उसी ने एडिट करके वायरल किया।
पश्चिमी राजस्थान में ब्लैकमेलर — साध्वी प्रेम बाईसा ने कहा कि राजस्थान में, खासकर पश्चिमी राजस्थान में, असामाजिक तत्वों की वजह से कई महिलाओं ने आत्महत्या कर ली है। अपने सुख के लिए वीडियो वायरल करते हैं और लोग भी ऐसे कमेंट करते हैं, बिना देखे कि सच्चाई क्या है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जोधपुर के बोरानाडा थाने में साध्वी प्रेम बाईसा द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपी के खिलाफ मामले की जांच बोरानाडा थाना अधिकारी शकील अहमद को सौंपी गई थी।
पुलिस द्वारा इस मामले में कहा गया कि साध्वी द्वारा रिपोर्ट देते हुए बताया गया कि उनका एक वीडियो है, जिसमें वह अपने पिता के साथ गले मिल रही हैं, और यह भी कि वह लोगों की मौजूदगी में मिली थीं। इस वीडियो को आरोपियों द्वारा काट-छांट कर पेश किया गया है, और उसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल किया जा रहा है, पैसे मांगे जा रहे हैं।
पुलिस ने यह भी बताया कि 2022 में भी मुकदमा दर्ज करवाया गया था, लेकिन उस समय कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ था। 20 लाख रुपए मांगे गए थे। इस बार वीडियो वायरल होने की रिपोर्ट में बात कही गई है।
साध्वी ने जोगेंद्र, रमेश और कृष्णा नाम के आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक सवाल पुलिस पर भी उठता है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी, जब रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है पीड़िता द्वारा।
Viral video पर साध्वी प्रेम बाईसा बोलीं – वीडियो एडिटेड, आरोपी ने पहले भी ₹20 लाख रुपए मांगे