बाड़मेर की रहने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महिला को चितलवाना पुलिस ने रोडवेज बस से 152 ग्राम एमडी (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका के रूप में हुई है।
जो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव है और इंस्टाग्राम पर उसके 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह वीडियो और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर चर्चित थी।
पुलिस ने बताया कि महिला बाड़मेर के महाबार क्षेत्र की रहने वाली है और पिछले एक साल से ड्रग तस्करी के काम में लिप्त थी। रविवार को बाड़मेर पुलिस को इनपुट मिला कि एक महिला रोडवेज बस से जेसलमेर से अहमदाबाद की ओर जा रही है ।
उसके पास मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना मिलने पर चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी के पास नाकाबंदी की और बस को रोका।
बैग से मिले दो पैकेट, कुल 152 ग्राम एमडी-
पुलिस जांच के दौरान महिला के लैपटॉप बैग से दो पैकेट बरामद हुए – एक में 50 ग्राम और दूसरे में 102 ग्राम एमडी (स्मैक) थी। पूछताछ में सामने आया कि बाड़मेर की चनणी नामक महिला ने उसे यह ड्रग्स सप्लाई के लिए दी थी।
उसे गुजरात के ओझा में दो अलग-अलग व्यक्तियों को यह ड्रग्स पहुंचानी थी। एक ट्रिप के बदले महिला को 10 हजार रुपये मिलते थे।
सप्लाई सिस्टम बेहद गोपनीय-
पुलिस के मुताबिक, सप्लायर चनणी केवल माल देती थी, लेकिन ग्राहक का ठिकाना आखिरी समय पर बताती थी। भंवरी ने बताया कि सप्लाई पूरी तरह गोपनीय ढंग से होती थी। जिससे पकड़े जाने का खतरा कम हो।
सोशल मीडिया पर फेमस लेकिन कोई साथ नहीं आया-
गिरफ्तारी के बाद भंवरी ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को फोन किए, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। पुलिस का कहना है कि यह मामला सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक सबक है कि केवल ऑनलाइन फॉलोअर्स से असल जिंदगी में कोई सहारा नहीं मिलता।
फिलहाल गहन पूछताछ जारी-
चितलवाना थानाधिकारी बलदेवराम ने बताया कि महिला से गहन पूछताछ की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़ी अन्य कड़ियों की तलाश की जा रही है। ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। इसकी जांच तेजी से जारी है।
बाड़मेर में छात्र का अपहरण, न्यूड वीडियो बनाकर धमकाया — पुलिस ने छुड़ाया, दो गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज़: निजी अस्पताल के डॉक्टर ने नाबालिग से की अश्लील हरकतें