बाड़मेर में चौहटन थाना क्षेत्र के तारातरा मठ स्थित गोमरखधाम कुंड में एक कपड़ा व्यापारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मांगीलाल पुत्र पताराम के रूप में हुई है। जो केरल में कपड़े का व्यापार करता था। वह चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। जहां नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।
पैर फिसलने से कुंड में डूबा मांगीलाल-
चारों दोस्त पिकनिक मनाने गोमरखधाम पहुंचे थे और कुंड में नहाने उतरे। इसी दौरान कुंड की ढलान वाली सतह पर मांगीलाल का पैर फिसल गया। वह गहराई की ओर चला गया और डूबने लगा। बाकी दोस्त डर के मारे कुंड से बाहर निकल आए और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।
दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव-
सूचना पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची और बाड़मेर से सिविल डिफेंस की टीम बुलाई गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मांगीलाल का शव कुंड से बाहर निकाला गया। शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है।
केरल में करता था कपड़ों का व्यापार, शनिवार को ही लौटा था गांव-
ग्रामीणों ने बताया कि मांगीलाल पिछले कई वर्षों से केरल में कपड़े का कारोबार करता था। शनिवार को ही वह अपने गांव लौटा था और रविवार को दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। बारिश के बाद झरने और हरियाली के कारण गोमरखधाम पिकनिक स्पॉट बन गया है, जहां काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।
चार भाइयों में सबसे छोटा था, तीन बच्चों का था पिता-
सरपंच प्रतिनिधि रणवीर के अनुसार मांगीलाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके तीन बड़े भाई टेलरिंग का काम करते हैं। मांगीलाल की शादी हो चुकी थी और वह दो बेटों व एक बेटी का पिता था। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा इंतजामों की मांग-
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि गोमरखधाम जैसे पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कुंड के किनारे चेतावनी बोर्ड, रेलिंग और लाइफ गार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए