Sunday, July 27, 2025
Homeराजस्थानबाड़मेर में बोले प्रभारी मंत्री जोराराम, जल्द सुधरेंगे 72 जर्जर स्कूल

बाड़मेर में बोले प्रभारी मंत्री जोराराम, जल्द सुधरेंगे 72 जर्जर स्कूल

बाड़मेर के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले पहुंचे। उन्होंने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और प्रेस वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायती राज चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब देते हुए कहा, “चुनाव जरूर होंगे… कब तक होंगे, इसका इंतजार करिए, आपको सूचित कर दिया जाएगा।”

72 जर्जर स्कूलों की होगी सूचीबद्ध मरम्मतह-

बाड़मेर जिले में मौजूद 72 जर्जर स्कूलों पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी स्कूलों और भवनों का सर्वे कर रिपोर्ट सीएमओ तक भेजी जाए। कलेक्टर टीना डाबी को इन भवनों की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बजट किस मद से आएगा, यह निर्णय सीएम स्तर पर लिया जाएगा।

हमने कांग्रेस से ज्यादा काम किए — मंत्री का दावा-

प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रेसवार्ता में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि मौजूदा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में कांग्रेस की तुलना में कहीं अधिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि “हमने हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाया है।”

प्रशासनिक समीक्षा बैठक में लिया गया फीडबैक-

बाड़मेर पहुंचने के बाद मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जाए।

इस बैठक में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना और एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बाड़मेर में बोलेरो कैंपर पर फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों की फायरिंग, बाल-बाल बचे चार युवक

बाड़मेर बॉर्डर पर पकड़ी गई हाईटेक ड्रग फैक्ट्री, 100 करोड़ की एमडी ड्रग बनाने की थी तैयारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!