बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक और सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। बाना रोड पर रेलवे फाटक से दो किलोमीटर आगे एक स्विफ्ट कार और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
दो युवक गंभीर घायल, पिकअप चालक भी जख्मी-
स्विफ्ट कार में सवार तीन युवकों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की पहचान राजेश जाट (निवासी कुंतासर) और महेंद्र जाट (निवासी बाना) के रूप में हुई है। पिकअप में सवार अमरचंद नायक (निवासी बाना) भी हादसे में घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है।
टक्कर के बाद पलटी पिकअप, कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त-
भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकअप पलट गई और कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद इमरजेंसी सेवा 112 के चालक श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने में अहम भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों ने निभाई मानवता, पुलिस ने संभाला मोर्चा-
हादसे के बाद हरिराम बाना, इन्द्रचंद गोदारा और सुरेंद्र महिया ने तुरंत अपने वाहन रोके और घायलों को निकालकर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर हेड कांस्टेबल देवाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क पर यातायात बहाल करवाया।
लगातार बढ़ रहे हादसे, ट्रॉमा सेंटर नहीं होने से बढ़ रही मुश्किल-
श्रीडूंगरगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हाल ही में हुए एक अन्य हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई थी, जिनमें चार दोस्त थे। क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की अनुपस्थिति के कारण सभी गंभीर घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर करना पड़ता है, जिससे समय पर इलाज में कठिनाई होती है।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग-
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाए ताकि समय रहते गंभीर घायलों का इलाज संभव हो सके और जान बचाई जा सके।
बीकानेर न्यूज: पूर्व सीएम का पुतला फूंका, ABVP का विरोध प्रदर्शन तेज
बीकानेर में स्कॉर्पियो-स्विफ्ट डिजायर की टक्कर, युवक की मौत और दो गंभीर घायल
[…] […]