बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा।
युवक की मौत के बाद भी साथी ने नहीं दी सूचना
हैरानी की बात यह रही कि जान बचाने के बाद भी उसने इस हादसे की जानकारी किसी को नहीं दी। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छत्तरगढ़ क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर की मुख्य शाखा आरडी 647 में एक कार गिर गई। कार में दो युवक सवार थे तुलछाराम उर्फ लक्ष्मण, निवासी घटू कोलायत, और सुनील, निवासी घट्ट नोखा। बताया जा रहा है कि कार चला रहा सुनील अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार नहर में जा गिरी।
हादसे के बाद सुनील किसी तरह कार से बाहर निकल आया, जबकि तुलछाराम नहर में डूब गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि सुनील ने घटना की सूचना किसी को नहीं दी और चुपचाप निकल गया।
शुक्रवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों और छत्तरगढ़ पुलिस की सहायता से नहर में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।एसडीआरएफ टीम के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों ने भी कार और डूबे युवक की तलाश की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया।
पुलिस अब सुनील से पूछताछ कर रही है कि उसने घटना की जानकारी तुरंत क्यों नहीं दी। क्या वह डर के कारण चुप रहा या मामला कुछ और है – इस पहलू की भी जांच की जा रही है।
सीकर में 63 लाख की ठगी, टोल ठेका बन गया बहाना
नागौर: गच्छीपुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला; कई ट्रेनों के मार्ग बदले
राजस्थान: 20 हजार न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर, अदालतों का कामकाज ठप
[…] […]