बीकानेर न्यूज: कोलायत के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही केबल और बैटरी चोरी पर आखिरकार पुलिस ने पहला हाथ डाला है। सौर ऊर्जा संयंत्रों की केबल कटने और ढाबों पर खड़े ट्रकों की बैटरी गायब होने की घटनाओं ने किसान-व्यापारी दोनों को परेशान कर रखा था।
सोलर प्लांट से लेकर ट्रकों तक कर चुका है चोरी
पिछले दो महीनों में ही दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे। अब एक युवक की गिरफ्तारी से पुलिस को पूरी गिरोह तक पहुँचने की आस जगी है। थाना सूत्रों के अनुसार मढ़ गाँव का चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु रात के समय खेतों के ट्यूबवेल से तार, नज़दीकी सोलर प्लांटों की केबल और हाईवे ढाबों पर खड़े ट्रकों की भारी बैटरियाँ चुरा लेता था।
पूछताछ में उसने बताया कि यह काम वह कालूराम, करणाराम, राजूराम तथा लिच्छीराम के साथ मिलकर करता था। चुराए हुए सामान को कबाड़ी को बेचने से मिले पैसों को वे आपस में बाँट लेते थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।
फरार साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
छापे-मार दल फरार चार साथियों और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी की तलाश में कोलायत से लेकर सियाणां तक दबिश दे रहे हैं। अधिकारी मानते हैं कि गिरफ़्तारियाँ पूरी होते ही क्षेत्र में हाल-फिलहाल हुई अधिकांश चोरियाँ सुलझाई जा सकेंगी, साथ ही शहर में सामने आई समान वारदातों में भी इस गैंग की भूमिका स्पष्ट हो सकती है।
बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा; दो नर्सिंग छात्र और एक राहगीर की मौत
कोटा में दर्दनाक हादसा; करंट से महिला की मौत, पति को भी झटका
जयपुर पुलिस ने फर्जी OSD बनकर युवती से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा।