बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बिश्नोई धर्मशाला से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। प्रदर्शन में शहर व देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
जनविरोधी नीतियों पर भाजपा सरकार को घेरा-
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाए कि लोकतंत्र को कुचला जा रहा है, निकाय चुनावों को जानबूझकर टाला गया है और स्मार्ट मीटर के जरिए आमजन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
अपराधों और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल-
नेताओं ने कहा कि बीकानेर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए शामिल-
प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, लक्ष्मण कड़वासरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलाराम गोदारा, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कल्ला बोले – भाजपा गरीबों को लूटने वाली सरकार-
पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार केवल गरीबों का शोषण करना जानती है। यह सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों की विरोधी है।
मेघवाल का आरोप – माफियाओं से घिरी सरकार-
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि खनन माफिया और भू माफिया भाजपा सरकार को चला रहे हैं। सरकार को लगता है वह जैसा चाहे राजस्थान में कर सकती है, लेकिन यह उसकी भूल है।
भाटी बोले – मूलभूत सुविधाओं से वंचित जनता-
पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पानी, बिजली और सड़क जैसे अधिकार भी आमजन को नहीं मिल रहे हैं। सरकार इन सुविधाओं की अनदेखी कर रही है।
गांव-गरीब-किसान की हालत बेहद खराब: गोदारा-
प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने कहा कि भाजपा राज में गांवों के हालात दयनीय हो गए हैं। किसान और गरीब सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।
दलितों को कुचलने की भूल कर रही भाजपा-
पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने चेतावनी दी कि भाजपा यदि गरीबों और दलितों को दबाने की साजिश कर रही है तो उसे जनता सबक सिखाएगी।
डॉ. राजेंद्र मुंड ने चेताया – फैसले वापस लें वरना आंदोलन तेज होगा-
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मुंड ने कहा कि यदि जनविरोधी निर्णय वापस नहीं लिए गए तो विरोध और तीव्र किया जाएगा।
कई नेता और पदाधिकारी रहे शामिल-
प्रदर्शन में प्रवक्ता पूनमचंद भादू, प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, मूलाराम भादू, सचिव साजिद सुलेमानी, डूंगरगढ़ नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, हरिराम बाना, विक्रम स्वामी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। अंत में कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बीकानेर न्यूज: सौर ऊर्जा के केबल और ट्रकों की बैटरीया चोरी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज: अवैध हथियार लेकर घूम रहा था आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार