बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में एक खेत से बुजुर्ग किसान का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ निवासी बालूराम के रूप में हुई है, जो पिछले छह दिनों से लापता थे।
जानकारी के अनुसार, बालूराम कोलायत क्षेत्र में खेती करते थे और उन्होंने एक खेत काश्त के लिए लिया हुआ था। 16 जुलाई को वह अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
22 जुलाई को सूचना मिली कि खेत के पास खेजड़ी के पेड़ से एक शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बालूराम के रूप में की। शव सड़-गल चुका था, जिसे काफी मुश्किल से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
बेटे छगनलाल ने कोलायत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस के मुताबिक, संभावना है कि बालूराम ने लापता होने के बाद ही सुसाइड कर लिया था। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बीकानेर न्यूज: सौर ऊर्जा के केबल और ट्रकों की बैटरीया चोरी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज: कांग्रेस के युवा नेता डॉ. राजेंद्र मूंड सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
[…] […]