बीकानेर न्यूज: जयपुर–जोधपुर बाइपास पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मृतकों में दो सरकारी नर्सिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र थे जबकि तीसरा राहगीर था। हादसा इतना तेज था कि कार-बाइक की सीधी टक्कर के बाद शव दूर-दूर जा गिरे और सड़क कई मीटर तक खून से लाल हो गई।
भीषण टक्कर से तीन युवकों की मौके पर मौत
पुलिस के बताया की रात नर्सिंग छात्र खुमाराम व इंद्रकुमार बाइक से भोजन कर वापस हॉस्टल लौट रहे थे। उसी वक्त विपरीत दिशा से आती तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर की जद में राहगीर अरविंद कुमार भी आ गया।
खुमाराम और इंद्रकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद ने पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ा। टोल रोड पर हुए इस हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एयरबैग खुलने के बावजूद चालक भाग निकला।
नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स थे दोनों बाइक सवार
सूचना पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव मोर्चरी भिजवाए। कार को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-A सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
कॉलेज प्रिंसिपल घनश्याम जांगिड़ ने पुष्टि की कि दोनों छात्र फोर्थ-इयर के थे और किराये के कमरे में रहते थे।
पोस्ट-मार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज और वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है
सीकर में बड़ी चोरी ,उमराह पर गई महिला के घर से लाखों की लूट
जयपुर पुलिस ने फर्जी OSD बनकर युवती से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा।
जयपुर में शिक्षक भर्ती घोटाला, पेपर लीक कर बने प्राध्यापक, चार गिरफ्तार
[…] बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा; दो नर्… […]