बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्वोदय बस्ती में एक सूने घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले गए चोर
सर्वोदय बस्ती में लक्ष्मी वूलन मिल के पीछे रहने वाले राजकुमार बिस्सा के घर बुधवार को चोरी की वारदात हुई। पीड़ित परिवार के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।
अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब 8 हजार रुपये नकद गायब थे। घटना की जानकारी तुरंत पड़ोसियों को दी गई। राजकुमार बिस्सा की शिकायत पर मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार को जांच सौंपी गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है
जयपुर को बच्चों के लिए मिला पहला डेडिकेटेड हार्ट सर्जरी सेंटर
अजमेर में 89 मिमी बारिश, सड़कों पर जलभराव, 5 दिन और बरसने का अलर्ट
[…] […]