बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को नई दिल्ली के करावल नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की साइबर टीम और जमीनी प्रयासों के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी।
जानकारी के अनुसार, 13 जून को बज्जू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी 10 जून से घर से गायब है और बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसआई आलोक सिंह को सौंपी गई।
जांच के दौरान पुलिस ने लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले। साइबर तकनीक से मिली जानकारी में सामने आया कि लड़की की जान-पहचान दिल्ली निवासी युवक कुणाल पुत्र राजेश कुमार पटवा से स्नैपचैट के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और 10 जून को कुणाल लड़की को बहला-फुसलाकर बज्जू से दिल्ली ले गया।
जाने से पहले लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी रिकॉर्ड हटा दिए थे।बज्जू पुलिस टीम ने सायबर विश्लेषण कर लड़की की लोकेशन ट्रेस की और दिल्ली में दबिश देकर उसे सुरक्षित बरामद किया। साथ ही आरोपी युवक कुणाल को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में एसआई आलोक सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल हरीराम, हेड कॉन्स्टेबल डालूराम, कॉन्स्टेबल रामेश्वरलाल और कॉन्स्टेबल जोगेन्द्र की अहम भूमिका रही। जोगेन्द्र ने नाबालिग लड़की को ट्रेस करने और आरोपी की पहचान में विशेष योगदान दिया। पुलिस ने लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
बीकानेर न्यूज: सौर ऊर्जा के केबल और ट्रकों की बैटरीया चोरी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज: कांग्रेस के युवा नेता डॉ. राजेंद्र मूंड सड़क हादसे में बाल-बाल बचे