बूंदी जिले में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में मामूली बात पर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। मोबाइल चार्ज लगाने को लेकर दो मजदूरों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इस झगड़े में एक मजदूर की साथी द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मोबाइल चार्जिंग को लेकर शुरू हुआ विवाद
तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरुन्धन इलाके में स्थित एक निर्माणधीन फैक्ट्री में 29 जून को यह झगड़ा हुआ। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में मोबाइल चार्ज करने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि एक मजदूर ने लकड़ी के फंटे सेमहेंद्र सिंह के सिर पर हमला कर दिया।
महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का निवासी था और करीब दो महीने पहले ही काम की तलाश में बूंदी आया था। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत बिगड़ने पर कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया।
इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। परिजनों के बूंदी पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी मजदूर की तलाश जारी है।
कोटा में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-पत्थरों से हमला, 9 लोग घायल
कोटा में पारिवारिक तनाव से परेशान 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
कोटा न्यूज: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों की चोरी, दो आरोपी गिरफ़्तार