बॉलीवुड: 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर अपनी कथित प्रेमिका और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर सुर्खियों में हैं। सुकेश ने जेल से एक नया इमोशनल लेटर भेजा है जिसमें उन्होंने जैकलीन को अपनी “ताकत” बताया है और हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने ‘डम डम’ की तारीफ भी की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जेल से भेजे लेटर में लिखा है कि
मैं इस धरती की सबसे खराब जगह पर हूं लेकिन मेरी एकमात्र ताकत तुम हो जैकलीन। तुम ही वो वजह हो जिसने मुझे कभी हार मानने नहीं दी।
उन्होंने आगे लिखा कि जैकलीन का नया गाना डम डम उन्हें उनके रिश्ते की याद दिलाता है। खासकर लाइन – ‘तेरे बिना निकले दम दम, सांसें हैं सीन में कम कम’ को उन्होंने अपनी मौजूदा हालत से जोड़ा। सुकेश ने यह भी कहा कि उन्होंने गाना कई बार देखा और यह उन्हें बेहद खास लगा।
सुकेश का इमोशनल लेटर “मेरी इकलौती ताकत तुम हो जैकलीन
सुकेश ने अपने खत में यह दावा भी किया कि वह जैकलीन के गाने डम डम को हिट कराने के लिए फैंस के बीच लकी ड्रॉ का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह जेल से कैसे यह सब मैनेज करेंगे या इसमें कितनी सच्चाई है।
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस इस पूरे मामले में आरोपी नहीं हैं लेकिन प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में उनका नाम सामने आया था और उन्हें बतौर गवाह कई बार बुलाया गया है। सुकेश पहले भी कई बार जैकलीन के लिए प्रेमभरे पत्र भेज चुके हैं जिससे यह मामला लगातार मीडिया में छाया हुआ है।
कोटा न्यूज: घर में खाया जहर, दो बच्चों को छोड़ गया पिता
जयपुर न्यूज: छात्रा से कैफे में रेप, आरोपी ने दी वीडियो वायरल की धमकी