बॉलीवुड न्यूज: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट रह चुकीं वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। वेदिका पर एक्ट्रेस और उनके प्रोडक्शन हाउस के खातों से धोखे से मोटी रकम निकालने का आरोप है।
32 वर्षीय वेदिका प्रकाश पिछले कुछ वर्षों से आलिया की निजी सहायक और वित्तीय जिम्मेदारियों को संभाल रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच उन्होंने फर्जी इनवॉइस, नकली दस्तावेज और डिजिटल एप्स की मदद से ट्रेवल, इवेंट और मीटिंग्स से जुड़े खर्चों के नाम पर पैसे हड़पे।
इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार आलिया से जाली कागज़ों पर साइन भी करवा लिए थे। इस घोटाले में उनके कुछ दोस्तों की भी भूमिका बताई जा रही है।
यह मामला तब सामने आया जब जनवरी 2024 में आलिया की मां सोनी राजदान ने जुहू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने IPC की धारा 316और 318 के तहत मामला दर्ज किया। 5 महीने की तलाश के बाद वेदिका को बैंगलोर से गिरफ्तार किया गया।
उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। साल 2024 में आलिया ने उन्हें उनके पद से हटा दिया था।
जयपुर में युवक की चाकुओं से हत्या, शव सुनसान जगह पर मिला
अलवर न्यूज: खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक, दो बच्चों की मां ने तोड़ा दम
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त