बॉलीवुड न्यूज: हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन इस सफलता के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है
मराठी सिनेमा की अनदेखी पर नेताओं का आक्रोश
जिसमें मराठी फिल्म ये रे ये रे पैसा 3 के शोज को हटाकर सैयारा को स्क्रीन देने पर राजनीतिक विरोध शुरू हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अमेय खोपकर ने आरोप लगाया है कि मराठी फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद महज एक हफ्ते में मल्टीप्लेक्स से हटा दिया गया।
मराठी बनाम हिंदी फिल्मों की टकराहट फिर सुर्खियों में
उन्होंने खासतौर पर मुंबई के दादर स्थित प्लाजा सिनेमा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सभी शोज अब सैयारा को दे दिए गए हैं और मराठी फिल्म को पूरी तरह हटा दिया गया है। अमेय खोपकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में मराठी फिल्मों के साथ ऐसा व्यवहार दोहराया गया तो वह कड़ी प्रतिक्रिया देंगे।
उन्होंने कहा, “अभी शांत हूं, लेकिन अगली बार शीशे टूटेंगे।” इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी सोशल मीडिया के जरिए तीखी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि “मराठी सिनेमा के लिए संघर्ष अब और तेज होना चाहिए।”
यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब महाराष्ट्र में भाषा और क्षेत्रीयता को लेकर बहस पहले से ही तेज है।
जयपुर: जयपुर के द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली सनसनी
जयपुर: परिचित ने किया विश्वास का गलत फायदा, अकेली युवती से जबरदस्ती
अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास