कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरें शहर में स्थित लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कैफे पर बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
यह हमला उस वक्त हुआ जब कैफे खुले हुए केवल तीन दिन ही हुए थे। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग देर रात की गई और हमलावरों ने कैफे पर करीब 9 राउंड गोलियां चलाईं। हमलावर एक कार में बैठकर आए और कैफे के बाहर से ही वाहन के अंदर से फायरिंग की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कार से लगातार गोलियां चलाते हुए दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि यह हमला कपिल शर्मा द्वारा एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग समुदाय को लेकर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में किया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह टिप्पणी किस कार्यक्रम या मंच पर की गई थी। कुछ रिपोर्टों में इसे नेटफ्लिक्स के किसी पुराने शो या लाइव इवेंट से जोड़ा जा रहा है।
घटना के बाद खालिस्तान समर्थक और भारत में एनआईए द्वारा वांछित आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत लाडी, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और पहले भी धमकियों के चलते सुर्खियों में रह चुका है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर दावा किया कि यह हमला कपिल शर्मा को माफी मांगने के लिए मजबूर करने की कोशिश थी।
वीडियो में हरजीत के साथ एक अन्य व्यक्ति तूफान सिंह भी नजर आया, जिसने कपिल शर्मा को खुलेआम चेतावनी दी कि यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो आगे और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
इन दोनों ने यह भी दावा किया कि कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिशें की गई थीं, लेकिन जब उन्हें नजरअंदाज किया गया तो यह कदम उठाना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और कैफे के आसपास का इलाका सील कर जांच शुरू कर दी।