भरतपुर के नदबई कस्बे में रेलवे फाटक के समीप स्थित अपना मंदिर में शनिवार रात प्रथम वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
इस मौके पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। जहां बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।
ज्योत प्रज्वलन से हुई शुरुआत-
भजन संध्या की शुरुआत मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा ज्योत प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात आमंत्रित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति रस में डूबे भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की मधुर स्वरलहरियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और श्रद्धा में डूबे कई भक्त नृत्य करते नजर आए।
श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब-
भजन संध्या में नदबई सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों पहले से ही मंदिर परिसर में उमड़ पड़े। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति, संगीत और उल्लास का वातावरण बना रहा।
आरती और प्रसाद वितरण-
कार्यक्रम के अंत में बाबा श्याम की आरती की गई। आरती के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। जिससे आयोजन पूर्ण श्रद्धा और समर्पण के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन समिति की भूमिका-
इस भव्य आयोजन में मंदिर समिति के सुरेश मंगल, अभिषेक मंगल, अतुल गुप्ता, खेमचंद गोयल, संतोष मंगल, दिनेश मंगल, रवि, विष्णु, हिमांशु जिंदल, विनोद गुप्ता, बाबूलाल, राजेंद्र प्रसाद जिंदल सहित अनेक समाजसेवियों और श्रद्धालुओं का योगदान सराहनीय रहा।
यह आयोजन भक्तों के लिए भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा का दुर्लभ संगम बन गया। जिसे श्रद्धालु लंबे समय तक याद रखेंगे।
भरतपुर के नदबई में खाटू श्याम दरबार में भक्ति का रंग
भरतपुर न्यूज: खाटू श्याम मंदिर में बड़ी चोरी, दानपेटी से डेढ़ लाख नकद उड़ाए