भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में सोमवार को स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों ने सड़क की खराब हालत को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। रूपवास से बुरावई जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढों और उड़ती धूल से परेशान लोगों ने रास्ता जाम कर प्रशासन और क्रेशर संचालकों के खिलाफ नाराजगी जताई।
सड़क पर 3 फीट गहरे गड्ढे, रोजाना हादसे
स्थानीय निवासी गोवर्धन ने बताया कि इस मार्ग पर करीब तीन फीट तक गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्कूली बच्चों और राहगीरों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रक चालकों से वसूली के बावजूद नहीं सुधरी सड़क
ट्रक चालकों का आरोप है कि क्रेशर संचालक हर चक्कर पर 100 रुपये वसूलते हैं, ये पैसे सड़क मरम्मत के नाम पर लिए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। आरोप है कि ये पैसे क्रेशर मालिक अपनी जेब में रख लेते हैं।
जनप्रतिनिधियों से शिकायत बेअसर
ग्रामीणों और ट्रक चालकों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मार्ग से रोजाना करीब 200 ट्रक गुजरते हैं, जिससे सड़क की हालत और बिगड़ती जा रही है।
फसल भी हो रही बर्बाद
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिन-रात उड़ती धूल से आसपास की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
क्या मांग है प्रदर्शनकारियों की?
- सड़क की तुरंत मरम्मत करवाई जाए
- ट्रक चालकों से ली जा रही अवैध वसूली रोकी जाए
- क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई हो
- प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर आकर समाधान करें
स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
भरतपुर न्यूज: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चालक गंभीर घायल
भरतपुर न्यूज: खाटू श्याम मंदिर में बड़ी चोरी, दानपेटी से डेढ़ लाख नकद उड़ाए