भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घटिया मोहल्ला स्थित एक दो मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत भरभराकर गिर गई।
इस हादसे में 50 वर्षीय महेश गोयल की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है, जब परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे।
महेश की पत्नी मंजू ने बताया कि उनके पति मकान के एक कमरे में अकेले सो रहे थे, जबकि वह खुद बेटे और बेटी के साथ दूसरे कमरे में थीं। तेज धमाके की आवाज सुनकर वह घबरा गईं और दौड़कर पति के कमरे में पहुंचीं।
वहां देखा तो पूरा मलबा गिरा पड़ा था और उनके पति उसमें दबे हुए थे। केवल उनके पैर दिखाई दे रहे थे। पड़ोसियों ने आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर मदद की और मलबा हटाने में सहायता की।
काफी मशक्कत के बाद महेश गोयल का शव बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है। मृतक महेश गोयल मूंगफली की रेहड़ी लगाकर परिवार चलाते थे।
मंगलवार और शनिवार को वे रुदावल के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर के बाहर प्रसाद की रेहड़ी भी लगाते थे। उनके चार बच्चे हैं—तीन बेटियां और एक बेटा। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है।
यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे मोहल्ले के लिए गहरा सदमा लेकर आया है। प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी तरह की मदद की घोषणा नहीं हुई है।
भरतपुर: गिरफ्तार युवक ने थाने में की खुदकुशी? परिजन बोले – पुलिस ने मारा