भरतपुर न्यूज: शहर में फर्श और बर्तन साफ करने के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह दोबारा सक्रिय हो गया है। ठग एक नई चालबाजी के साथ भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में अटलबंद थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक वारदात सामने आई है
जिसमें एक महिला को निशाना बनाकर ठग सोने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए। अटलबंद क्षेत्र स्थित पुराने लक्ष्मण मंदिर के पास रहने वाली कुसुम शर्मा के घर पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे। उन्होंने खुद को सफाई उत्पाद बेचने वाले बताते हुए महिला को फर्श और पुराने बर्तनों की चमक लौटाने का दावा किया।
गहने साफ करने के बहाने रचाई ठगी की साजिश
बातचीत के दौरान ठगों ने गहने भी साफ करने की पेशकश की, जिस पर महिला विश्वास कर बैठी और उन्होंने अपने सोने-चांदी के आभूषण उन्हें सौंप दिए।
ठगों ने गहनों को एक डिब्बे में बंद कर कुछ देर रगड़ने की एक्टिंग की और फिर बड़ी चालाकी से गहनों को लेकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अटलबंद थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी बाइक से आते और जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास में जुटी है और आसपास के इलाकों के कैमरों की भी जांच कर रही है।
भरतपुर के रूपबास में जगन्नाथजी की भव्य शोभायात्रा, जानकी विदाई के बाद इंद्र विमान से रवाना
अलवर न्यूज: खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक, दो बच्चों की मां ने तोड़ा दम
कोटा न्यूज: अवैध मेहंदी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 लीटर हानिकारक केमिकल जब्त