भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में उधारी को लेकर हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
शराब के लिए पैसे और उधारी को लेकर हुआ विवाद
मृतक अशोक भरतपुर के फुलवारा गांव का निवासी थाजिसकी परचून व ई-मित्र की दुकान थी। मृतक के पुत्र ब्रजेश (21) के अनुसार, तीन युवक दुकान पर पहुंचे और शराब के लिए ₹1500 और कुछ सामान उधार मांगने लगे। अशोक द्वारा मना किए जाने पर वे वहां से चले गए।
बेटे को रोका, पिता को बुलाया, मौके पर ही गोली मार दी
शाम को जब ब्रजेश मंदिर जा रहा था तब उन्हीं युवकों ने उसे रास्ते में रोककर बाइक की चाबी छीन ली। ब्रजेश ने तुरंत अपने पिता को फोन कर मदद के लिए बुलाया। कुछ ही देर में आरोपी दो और साथियों को लेकर लौटे और जब अशोक वहां पहुंचे, तो उन पर गोली चला दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भरतपुर के एडिशनल एसपी सतीश यादव ने जानकारी दी कि इस घटना को पीपला गांव के पांच असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें कोसी, पलवल और मथुरा भेजी गई हैं।
मृतक के परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे और पहले पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था। लेकिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। विधायक सुभाष गर्ग भी मॉर्च्यूरी पहुंचे और परिजनों को बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
अशोक की मौत से परिवार पर संकट गहरा गया है। उनका बड़ा बेटा ब्रजेश दुकान में पिता के साथ काम करता था। छोटा बेटा सचिन निजी नौकरी करता है जबकि सबसे छोटी बेटी भावना हाल ही में BSTC परीक्षा में चयनित हुई है।
फुलवारा गांव में घटना को लेकर गहरा रोष है और ग्रामीण बड़ी संख्या में पुलिस कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा; दो नर्सिंग छात्र और एक राहगीर की मौत
जयपुर पुलिस ने फर्जी OSD बनकर युवती से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा।
जालोर में टोल मांगने पर पुलिसकर्मी ने कर्मचारी को मारा थप्पड़