Thursday, July 24, 2025
Homeक्राइमभरतपुर में प्रॉपर्टी मुनाफे का झांसा, निवेशकों से 20 करोड़ की ठगी

भरतपुर में प्रॉपर्टी मुनाफे का झांसा, निवेशकों से 20 करोड़ की ठगी

भरतपुर में एक संगठित गिरोह ने प्रॉपर्टी में निवेश कर मोटा लाभ दिलाने का झांसा देकर 30 से अधिक लोगों से करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी की।

यह गिरोह भरतपुर की पुष्प वाटिका कॉलोनी से ऑपरेशन चला रहा था और आगरा, मथुरा, धौलपुर सहित आसपास के जिलों में निवेशकों को अपना शिकार बना रहा था।

झांसे का तरीका: चेकबुक, नकली दस्तावेज और बड़ा मुनाफा-

आरोपियों ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए उन्हें अपनी निजी बैंक खातों की चेकबुक तक सौंप दी। साथ ही, जमीन से संबंधित फर्जी दस्तावेज, नकली रजिस्ट्री एग्रीमेंट और बड़ी-बड़ी योजनाओं का सपना दिखाकर उन्हें निवेश के लिए तैयार किया।

गिरोह का दावा था कि वे रजिस्ट्री से पहले ही ज़मीन ऊँचे दामों पर बेच देते हैं, जिससे निवेशकों को 30 से 40 प्रतिशत तक लाभ होता है।

26 मई की रात भरतपुर से भागे आरोपी-

जब निवेशकों ने तय समय पर न रिटर्न पाया और न ज़मीन की रजिस्ट्री हुई, तो संदेह गहराने लगा। दबाव बढ़ने पर 26 मई की रात आरोपी ट्रकों में घरेलू सामान भरकर भरतपुर से फरार हो गए।

एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार-

मथुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरीशकांत को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसकी कार को जब्त किया गया है। मुख्य आरोपी हजारीलाल शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, अनीता शर्मा और नमन शर्मा अभी भी फरार हैं। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पीड़ितों की कहानी:

केस 1 – विनोद कुमार: 1.42 करोड़ रुपये की ठगी-

प्रॉपर्टी डील में बड़ा मुनाफा दिलाने के झांसे में आकर भरतपुर निवासी विनोद कुमार ने आरोपियों को किश्तों में कुल 1 करोड़ 42 लाख रुपये दे दिए। जमीन न मिलने और बार-बार टालने के बाद, 26 मई को आरोपी फरार हो गए।

केस 2 – महावीर सिंह: खुद और परिचितों से 1.13 करोड़ की चपत,-

गिरोह ने महावीर सिंह को फर्जी दस्तावेजों के जरिए भरोसे में लेकर खुद और जान-पहचान के लोगों से कुल 1 करोड़ 13 लाख रुपये निवेश करवा लिए। बार-बार वादों के बावजूद कोई रिटर्न न मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। महावीर के पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं।

महिलाएं भी शामिल, पुलिस जांच में जुटी-

गिरोह में महिलाओं की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर चुकी है। शुरुआती जांच में इस घोटाले की जड़ें और भी गहराई तक फैली होने के संकेत मिल रहे हैं।

 पुलिस की अपील-

मथुरा गेट थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे किसी निवेश जाल का शिकार हुए अन्य लोग भी तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इस ठगी नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

भरतपुर न्यूज: नशे में छेड़छाड़ करने वाला पकड़ा गया, भीड़ ने जमकर पीटा

भरतपुर में रिटायर्ड फौजी के घर से उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!