भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र के बहरारेखपुरा गांव में मंगलवार तड़के एक रिटायर्ड फौजी के घर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अजय फौजी नामक पूर्व सैनिक के घर चोरों ने धावा बोलते हुए 12 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर और 80 हजार रुपए नकद चुरा लिए। साथ ही जरूरी कागजात और कपड़े रखे एक सूटकेस भी ले गए।
रात के सन्नाटे में दी वारदात को अंजाम-
घटना के वक्त घर में अजय फौजी, उनकी पत्नी और बहू मौजूद थे, जबकि बेटा मानवेंद्र कांवड़ लेकर हरिद्वार गया हुआ था। परिवार के अनुसार, बहू अपने कमरे में सो रही थी और अजय अपने अलग कमरे में थे। तीसरे कमरे में ताला लगा था। चोर रात के अंधेरे में घर में घुसे और उसी कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। कमरे के अंदर एक और छोटा कमरा था, जिसकी कुंडी लगी थी। चोरों ने वहीं चोरी को अंजाम दिया।
संदूक, अलमारी और सूटकेस को बनाया निशाना-
चोरों ने कमरे में रखे संदूक, अलमारी और सूटकेस के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अजय फौजी के अनुसार, चोर एक सूटकेस भी ले गए जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज और कपड़े थे।
सुबह हुआ चोरी का खुलासा-
सुबह जब अजय फौजी की पत्नी जागी तो कमरे का ताला टूटा मिला। उन्होंने तुरंत अजय को जानकारी दी और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर उच्चैन थाना पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस जुटी जांच में-
उच्चैन थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया कि मौके से जरूरी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
भरतपुर न्यूज: नशे में छेड़छाड़ करने वाला पकड़ा गया, भीड़ ने जमकर पीटा
भरतपुर न्यूज: फर्श साफ करने के नाम पर महिला से ठगी, जेवर लेकर फरार हुए ठग