हरियाणा के हिसार शहर में एक बार फिर गैंगस्टर नेटवर्क की धमकी का मामला सामने आया है। यहां वार्ड नंबर 6 के पूर्व पार्षद और भाजपा नेता उमेद खन्ना के बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है।
पीड़ित संदीप नगर निगम में कार्यरत है और तहबाजारी टीम में तैनात है।
परिवार का कहना है कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे संदीप के वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से धमकी वाला मैसेज आया, जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि “शाम से पहले 2 लाख रुपए का इंतज़ाम कर ले, ज़्यादा बात नहीं करेंगे। अगर नहीं किया तो याद रखना—पहले तेरा परिवार, फिर तू। सुरक्षित नहीं रहेगा, चाहे पुलिस के पास शिकायत कर दे या कहीं और। लॉरेंस (बिश्नोई गैंग)।
मोबाइल खोल, यूट्यूब पर देख लॉरेंस गैंग क्या है। 2 घंटे में फोन करेंगे।”
इस धमकी से परिवार सहम गया और संदीप ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने पिता उमेद खन्ना को दी। इसके बाद वे एचटीएम थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने शुरू की जांच, नंबर ट्रेस करने की कोशिश
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उस मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है जिससे धमकी दी गई। थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गैंग कनेक्शन की भी जांच कर रही है।
शिकायत में संदीप ने लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें तुरंत सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए और धमकी देने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।